
लालकुआं। सोमवार देर रात आए अंधड़ के दौरान बिंदुखत्ता के पटेल नगर में एक किसान की गोशाला में आग लगने से दो गायों की जलकर मौत हो गई। एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई। पीड़ित किसान ने नुकसान का मुआवजा देने की गुहार लगाई है। पटेलनगर बिंदुखत्ता निवासी केशर राम की गोशाला में सोमवार रात्रि लगभग एक बजे आग लग गई। अग्निकांड में बर्तन, अनाज और भूसा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। गोशाला में बंधी तीन गायों में से दो की जलकर मौत हो गई।