साकेत काॅलोनी में रविवार को ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयोजक पंडित सौरभ भूषण शर्मा ने बताया कि हर साल भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जाती है। इस बार 19 मई को भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा भगवान परशुराम घाट से शुरू होकर बीटीगंज मैदान में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम केवल ब्राह्मणों के ही नहीं, पूरे सनातनियों के भगवान हैं और भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा में पूरे सनातन धर्म के अनुयायियों को प्रति भाग करना चाहिए। अध्यक्ष पंडित ऋषिपाल शर्मा ने कहा कि यह ब्राह्मण समाज के लिए गौरव का विषय है कि हम सनातन धर्म के आराध्य भगवान श्री परशुराम की शोभायात्रा रुड़की नगर में आयोजित करने जा रहे हैं।