माघ मेले के पहले स्नान पर्व मकर संक्रांति पर रेलवे की स्पेशल ट्रेनों को नाममात्र के ही यात्री मिले। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर खड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों को जहां चलाने की नौबत नहीं आई तो वहीं जंक्शन से सततना, कानपुर एवं मानिकपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई, लेकिन इन ट्रेनों में क्रमश: 52, 58 एवं 23 यात्री ही यहां से रवाना हुए। भीड़ कम होने की वजह से रोडवेज को भी अतिरिक्त बस का संचालन नहीं करना पड़ा।
प्रयागराज जंक्शन की तरह ही प्रयागराज रामबाग से भी रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। मंडुवाडीह गई इन ट्रेनों में महज 11 एवं 18 यात्री ही रवाना हुए। वहीं प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से अयोध्या एवं फैजाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन होना था, लेकिन एक भी बुकिंग न होने से इन ट्रेनों का संचालन नहीं हुआ। रूटीन ट्रेनों में भी आमदिनों जैसी ही बुकिंग रही।