आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह ने तहसील, नगर निगम, परिवहन, वन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें यात्रा सीजन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। यात्रियों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। शुक्रवार को आईएसबीटी स्थित ट्रांजिट कैंप में आयोजित बैठक में एसपी ग्रामीण ने विभागीय अधिकारियों से यात्रा सीजन के दौरान आने वाली समस्याओं और उनके निराकरण के लिए सुझाव सुने। जिसके बाद कई बिंदुओं पर कार्ययोजना तैयार की गई। एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह ने बताया कि यात्रा सीजन में यातायात के सुचारू संचालन के लिए मुख्य मार्गों से अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जाएगा। यातायात के दबाव को कम करने के लिए डायवर्जन प्वाइंट चयनित किए जाएंगे। यात्रा मार्ग पर वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चयनित किए जाएंगे और यात्रा शुरू होने से पूर्व उनमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। यात्रा मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक होने की दशा में यातायात को वन-वे करने के लिए देहरादून, टिहरी और पौड़ी जनपद की पुलिस को आपसी सामंजस्य स्थापित कर प्रभावी यातायात प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। श्यामपुर फाटक पर राजमार्ग के संकरा होने के कारण जाम की स्थिति रहती है। फाटक के पास यातायात के संचालन के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जा रही है।