द्वाराहाट(अल्मोड़ा)। विजयपुर गांव के गोल्ज्यू मंदिर में कलश यात्रा के साथ भागवत शुरू हुआ। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में कालिका माता, भूमिया देवता, महारुद्रेश्वर, कत्यूरी मंदिर की परिक्रमा करते हुए गोल्ज्यू मंदिर तक जयकारे लगाते हुए कलश यात्रा निकाली। विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद भागवत कथा शुरू हुई। कथा व्यास भरत कांडपाल ने भक्तों को कथा का महत्व बताया। कहा कि कथा जीवन का सार है।