काशीपुर। उत्तर भारत की प्रसिद्ध मां बाल सुंदरी देवी का चैत्र मास में लगने वाला ऐतिहासिक चैती मेला आज से शुरू हो जाएगा। पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया इस वर्ष चैत्र नवरात्र की सप्तमी यानी 15 अप्रैल की अर्द्ध रात्रि पंडा आवास मोहल्ला कानूनगोयान से मां भगवती का डोला चैती मेला मैदान स्थित मंदिर पहुंचेगा। मां भगवती यहां 22 अप्रैल तक श्रद्धालुओं को दर्शन देगी और 22 अप्रैल की ही अर्द्ध रात्रि डोला वापस पंडा आवास पहुंचेगा।