हरिद्वार में करोड़ों रुपये की लागत से कुंभ कार्य हो रहे हैं। अधिकतर कार्य पूरे हो चुके हैं। कुंभ मेला प्रशासन की ओर से निर्माण कार्यों के भुगतान कराने से पहले थर्ड पार्टी तकनीकी जांच कराई जा रही है। जांच में कई खामियां सामने आ रही हैं।दो सड़कों और एक पुल के निर्माण की गुणवत्ता तकनीकी जांच में फेल होने से लोनिवि और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से विभागीय स्तर पर लिए सैंपलों की जांच रिपोर्ट तलब की गई है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले की उनको कोई जानकारी नहीं है।
वहीं, कुंभ मेला तकनीकी प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता एसएस पांगती ने बताया कि थर्ड पार्टी की तकनीकी जांच रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट तकनीकी प्रकोष्ठ के अधिशासी अभियंता कपिल कुमार के माध्यम से संबंधित निर्माण एजेंसियों को भेजी गई है।
इन सड़कों और पुल के निर्माण में मिली खामियां
– चीला रोड (वीरभद्र बैराज ऋषिकेश से चंडी पुल तक) सड़क की मरम्मत, सुदृढ़ीकरण और प्रलेपन कार्य की गुणवत्ता नियंत्रण संस्था क्वालिटी ऑस्ट्रिया द्वारा थर्ड पार्टी जांच की गई। सड़क निर्माण कार्य के अलग-अलग जगहों से 23 सैंपल लिए गए। अधिकतर सैंपल जांच में फेल हो गए।बाईपास मार्ग के सूखी नदी पर पूर्व निर्मित क्षतिग्रस्त 50 मीटर स्पान सेतु के स्थान पर डबल लेन बो-स्ट्रींग सेतु का निर्माण हुआ है। आईआरआई रुड़की द्वारा सेतु के 24 सैंपल लिए। सभी सैंपल गुणवत्ता मानकों में फेल आए हैं।
– लोक निर्माण विभाग के अधीन ज्वालापुर-ललतारौ-चंडीघाट मार्ग के नवीनीकरण एवं सुधारीकरण कार्य का गुणवत्ता नियंत्रण संस्था क्वालिटी ऑस्ट्रिया की ओर से थर्ड पार्टी तकनीकी जांच की गई। इसमें कई जगहों से सैंपल लिए गए, जो कि फेल हो गए हैं।
लोनिवि और सिंचाई के अफसरों से मांगा जवाब
कुंभ मेला तकनीकी प्रकोष्ठ के अधिशासी अभियंता कपिल कुमार ने निर्माण एजेंसी लोनिवि प्रांतीय खंड हरिद्वार के अधिशासी अभियंता और सिंचाई खंड हरिद्वार के अधिशासी अभियंता को थर्ड पार्टी जांच रिपोर्ट भेज दी है। तकनीकी प्रकोष्ठ के अधिशासी अभियंता ने कहा कि दोनों ही विभागों ने भी सैंपल लिए होंगे। सैंपलों की जांच से अवगत कराएं।
कुंभ स्नान के दौरान और बेहतर होंगी व्यवस्थाएं
मकर संक्रांति पर्व स्नान को सकुशल निपटाने के बाद हुई डी ब्रीफिंग में जोनल और सेक्टर प्रभारियों ने अपने अनुभवों को साझा किया और स्नान के दौरान सामने आई कमियों को दूर करने का सुझाव दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पर्व स्नान में जो कुछ कमियां रही हैं उनको दूर करके कुंभ स्नान के दौरान व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा।
शुक्रवार को 40वीं वाहिनी पीएसी के सभागार में पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला संजय गुंज्याल, कुंभ एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी और एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस की उपस्थिति में डी ब्रीफिंग हुई।
इस दौरान मौजूद जोनल, सेक्टर और स्थानीय थाना प्रभारियों से सुझाव मांगे गए। इसका मकसद उपयोगी सुझावों को अगले स्नान की व्यवस्थाओं में शामिल करके और अधिक बेहतर पुलिस व्यवस्था बनाई जा सके। सुझाव सुनने के बाद आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने धरातल पर ठोस तैयारी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
पेशवाई और शाही स्नान मार्गों पर होगी सुबह की सैर
आईजी मेला ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कुंभ का अनुभवी अधिकारी एक दिन पेशवाई और शाही स्नान मार्गों दिखाने के लिए सभी संबंधित अधिकारी को सुबह के समय बुलाए। सुबह की सैर भी हो जाएगी और सभी को पेशवाई और शाही स्नान के मार्गों का धरातलीय अनुभव होगा।
मोतीचूर व ज्वालापुर से भी पकड़वाएं ट्रेन
आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों केे निर्देश दिए कि स्टेशन के अंदर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए होल्डिंग एरिया बनाएं। भीड़ का दबाव बढ़ने पर शटल ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को हरिद्वार और ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से बैठा कर बाहर के स्टेशनों पर भिजवाने के आदेश भी दिए। यात्रियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अलावा मोतीचूर और ज्वालापुर रेलवे स्टेशनों से भी ट्रेन पकड़ने के लिये कहा जाए।
दिव्यांगों के लिए हो अलग व्यवस्था
कुंभ के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म में दिव्यांगों के लिए अलग व्यवस्था की जाए, ताकि उनके लिये विशेष व्यवस्था बनाई जा सके। साथ ही अलग-अलग संस्थाओं के लगभग 15 हजार स्वयंसेवियों से जनसेवा के कार्य लेने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
नगर पुरस्कार से सम्मानित होंगे कर्मचारी
आईजी कुंभ ने मकर संक्रांति के स्नान को सफल, सुरक्षित बनाने के लिए ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारियों को उत्तम प्रविष्टि प्रदान करने और हर सेक्टर से अच्छी ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की।