विकासखंड के गुमदेश के प्रसिद्ध चैताेला मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को चमदेवल के चौखाम बाबा मंदिर में चौमू् चौखाम बाबा मंदिर समिति अध्यक्ष खुशाल सिंह धौनी की अध्यक्षता बैठक हुई। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजन समिति की बैठक में क्षेत्रीय युवाओं को दायित्व सौंपे गए। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मतदान के दिन मुख्य मेला लगेगा जिसमें 11 गांवों के जत्थे चमू देवता मंदिर चमदेवल में आकर बारी-बारी से मंदिर की परिक्रमा करेंगे। 20 अप्रैल को व्यापारिक मेला लगेगा।