उत्तरकाशी। डोडीताल स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट केलशू क्षेत्र की देवडोलियों की मौजूदगी में 27 अप्रैल को 6 माह के लिए विधिविधान के साथ खोले जाएंगे। डोडीताल समुद्रतल से 11,998 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। केलशू घाटी के अगोड़ा गांव में डोडीताल मां अन्नपूर्णा मंदिर समिति की बैठक अध्यक्ष बलदेव सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई, जहां मां अन्नपूर्णा के कपाट खोलने के लिए पहले ग्रामीणों ने नागदेवता की देवडोली की अनुमति ली। उसके बाद मंदिर समिति ने कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की। अन्नपूर्णा मंदिर के मुख्य पुरोहित शास्त्री राधेश्याम खंडूड़ी ने बताया कि 26 अप्रैल दोपहर को केलशू घाटी के आठ गांव की देवडोलियों के साथ ग्रामीण डोडीताल के लिए रवाना होंगे। उसके बाद 27 अप्रैल को बैसाख माह के कृष्णपक्ष की गणेश चतुर्थी को विधिविधान से मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट 6 माह के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।