
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र का आगाज कन्या पूजन और शुभ मुहूर्त में पूजा पाठ से किया जाएगा। सुबह पांच बजे गर्भ गृह के कपाट खोले जाएंगे। चैत्र नवरात्र में शक्तिपीठ ज्वालामुखी में ड्रोन से मेले की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और सारी व्यवस्था पुलिस विभाग संभालेगा। नवरात्र में अतिरिक्त 50 सुरक्षा कर्मी मंदिर में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे और 65 अस्थायी कर्मचारी नवरात्र में रखे जाएंगे। इसके अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को भी नगर परिषद में मेलों के दौरान सफाई व्यवस्था पुख्ता करने के लिए रखा जाएगा। चैत्र नवरात्रों में मंदिर के अंदर ढोल-नगाड़ों और नारियल पर प्रतिबंध रहेगा। ज्वालामुखी एसडीएम संजीव शर्मा ने बताया कि 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र का आगाज होगा। मंदिर को लाइटों से सजाया जाएगा। मंदिर प्रशासन ने सभी इंतजाम कर लिए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ नवरात्र से पहले बढ़ गई है और सभी को पंक्तियों और लाइनों में दर्शन करवाए जा रहे हैं। नवरात्र के दौरान शहर में कई जगह अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी।
शहर को 6 सेक्टरों में बांटा जाएगा और पार्किंग चयनित स्थलों पर की जाएगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा। बड़े वाहन शहर के बाहर चयनित स्थलों पर ही खड़े होंगे। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था सुचारू रहेगी। मंदिर में सफाई व्यवस्था, लंगर व्यवस्था सुचारू रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं, हेल्थ, दवाइयां और खाने पीने की सभी वस्तुओं को चेक करने के लिए फूड इंस्पेक्टर भी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही अंतिम तीन नवरात्र सप्तमी, अष्टमी और नवमी को मंदिर 24 घंटे दर्शन के लिए खुला रहेगा।