काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले भक्तों ने दिल खोलकर दान किया है। पिछले साल के मुकाबले मंदिर की आय में लगभग 191 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में भक्तों के आगमन के साथ ही बाबा विश्वनाथ की आय में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। बाबा के दरबार में भक्तों ने 58.15 करोड़ से अधिक का चढ़ावा चढ़ाया है।

Kashi Vishwanath Dham devotees record offerings donation of 58.51 crore

श्री काशी विश्वनाथ धाम के खजाने में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। धाम में आने वाले श्रद्धालुओं ने मंदिर में दिल खोलकर दान दिया है। पिछले साल के मुकाबले मंदिर की आय में 191 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बाबा विश्वनाथ को श्रद्धालुओं ने 58.15 करोड़ से अधिक का चढ़ावा चढ़ाया है। दो सालों में 13 करोड़ दर्शनार्थियों ने भगवान शिव के दर्शन किए हैं। काशी विश्वनाथ धाम निर्माण के बाद श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड तोड़ आगमन हो रहा है। इससे काशी मंदिर में जहां श्रद्धालुओं की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है, वहीं इसकी आय में भी रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में न्यास में अभी तक का सबसे ज्यादा चढ़ावा चढ़ा है। यह राशि 58.51 करोड़ से अधिक है। पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष की आय में लगभग 191 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसमें कई मूल्यवान वस्तुएं भी शामिल हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में 12.84 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है। वर्ष 2022 में 7.11 करोड़ और साल 2023 में 5.73 करोड़ शिव भक्तों ने बाबा विश्वनाथ में शीश नवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand