टनकपुर(चंपावत)। मां पूर्णागिरि मेले के पहले दिन ही बूम से लेकर भैरव मंदिर तक की पार्किंग फुल रहीं। दोपहर बाद मेले में श्रद्धालुओं का आना बढ़ गया। पैदल मार्ग पर भी खासी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही रही। मुख्य मंदिर में सोमवार रात दो बजे से श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। धाम क्षेत्र में होली की रात सोमवार से ही खासी संख्या में वाहनों से श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हुआ जो मंगलवार को मेले के शुभारंभ के बाद और तेज हो गया। इस बीच प्रशासन की ओर से अस्पताल, खोया-पाया केंद्र, प्याऊ, पुलिस सुरक्षा, सफाई आदि कार्य शुरू हो गए। सोमवार देर रात से ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक प्रशासन की ओर से लाइट भी चालू करा दी गई। इससे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिल रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि सुबह मंदिर की सफाई के लिए कुछ समय को छोड़कर 24 घंटे दर्शन के लिए मंदिर खुला रहेगा।