रेडियंट बॉडी योगा की संस्थापक किआ मिलर और रिकवरी 2.0 के संस्थापक टॉमी रोजन के नेतृत्व में योगार्थियों का एक दल बुधवार को स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचा। जहां उन्होंने योग, ध्यान, भारतीय संस्कृति, दर्शन व जीवन मूल्यों के विषय में अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।