खटीमा। फाल्गुन एकादशी पर बुधवार को खटीमा में बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। लोहियाहेड रोड स्थित श्री खाटू श्याम देवालय से श्याम भक्तों ने शहर में बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली। निशान यात्रा खाटू श्याम देवालय से शुरू होकर टनकरपुर मार्ग, पीलीभीत मार्ग, मुख्य चौराहा, सितारगंज मार्ग से होते हुए खाटू श्याम देवालय में संपन्न हुईं। जिसके बाद बाबा का भव्य जागरण शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। जिसमें बाबा श्याम के हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया।