महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या प्रकरण में जांच कर रही सीबीआई ने साक्ष्य के तौर पर संकलित ऑडियो वीडियो की पेन ड्राइव कोर्ट में पेश की। साथ ही गवाह और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी से इसकी तस्दीक कराई।

Mahant Narendra Giri case: Pen drive of audio-video presented in court, identified from witness Ravindra Puri.

जिला अदालत में बाघंबरी मठ के महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या मामले में मंगलवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी गवाही के लिए पेश हुए। इस दौरान अभियोजन की ओर से आत्महत्या से पहले नरेंद्र गिरि और आनंद गिरि के बीच हुई बातचीत का ऑडियो और वीडियो की पेन ड्राइव पेश की गई। इसकी रवींद्र पुरी से शिनाख्त कराई गई। इस मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी। मामले की सुनवाई अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश आरपीएस राणा की अदालत कर रही हैं। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि अभियोजन की ओर से एडीजीसी भानु प्रताप और हरिनारायण शुक्ला के अलावा सीबीआई के विशेष अधिवक्ता ने मंगलवार को नरेंद्र गिरि और आरोपी आनंद गिरि के बीच हुई बातचीत की पेन ड्राइव अदालत में पेश की। इसकी शिनाख्त गवाही के लिए पेश हुए रवींद्र पुरी से कराई गई। महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि समेत तीन लोग जेल में बंद हैं। इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी। जांच के बाद आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी पर नरेंद्र गिरि को ब्लैक मेलकर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप है। सीबीआई की ओर से दाखिल की आरोप पत्र पर मामले का विचारण शुरू हो चुका है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी की गवाही चल रही है। मंगलवार को गवाही के दौरान पेश की गई पेन ड्राइव की ऑडियो एयर वीडियो अदालत में चलाई गई। महंत नरेंद्र गिरि की बाघंबरी मठ परिसर के अतिथि कक्ष में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस के पहुंचने पर कक्ष में पंखे लटकता फंदा और फर्श पर शव पाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand