कर्णप्रयाग। ब्लॉक के डिम्मर गांव की ऐतिहासिक रामलीला बुधवार (आज) से शुरू होगी। इसके लिए मंगलवार को गांव में पंचांग पूजा, हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमान ध्वज की स्थापना की गई। आचार्य गणेश चंद्र खंडूड़ी और सत्य प्रसाद खंडूड़ी ने ध्वज प्रतिस्थापित कर 56 भोग अर्पित किए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पवनपुत्र हनुमान से रामलीला मंचन के सफल संचालन और विश्व कल्याण की कामना की। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक डिमरी ने बताया कि डिम्मर गांव में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व होली पर्व पर रामलीला का मंचन किया जाता है। इस साल रामलीला अपने 106 वर्ष पूरे करेगी।