देवीधुरा (चंपावत)। मां वाराही धाम देवीधुरा में इस बार होली महोत्सव मनाया जाएगा। पहली बार होगा जब कई गांव के लोग एक साथ होली महोत्सव मनाएंगे। मां वाराही धाम अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि एकादशी के दिन खेतीखान और द्वादशी के दिन कानीकोट की भव्य होली के साथ घिघारुकोट-सांगो, देवीधुरा, धरोंज, भैसर्क, पखोटी, वालिक, कनवाड़, कोटला, सुनी कटना में होली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महिलाओं की होली भी होगी। होली महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से युवाओं को विभिन्न दायित्व सौंपे गए।