धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने 13 धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया था। इसके बाद विभाग ने इन जगहों पर पर्यटन सुविधाओं और सौंदर्यीकरण के लिए 29.67 करोड़ की डीपीआर तैयार कर शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजी थी। शुक्रवार को शासन से इसकी स्वीकृति मिलने के साथ ही बजट भी जारी हो गया।

गोरखपुर। जिले में धार्मिक पर्यटन के विकास के लिए शासन ने 29.67 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इससे पर्यटन विभाग गुरुद्वारा पैडलेगंज, हलुवा बाबा मंदिर घासीकटरा और पितेश्वरनाथ मंदिर भरोहिया सहित 13 धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही पर्यटन सुविधाओं के विकास का काम कराएगा।