बरसाना की लठामार होली को लेकर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। इसको देखते हुए बरसाना के मेला क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं एडीजी आगरा ने मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचने के लिए भ्रमण किया।
Mathura's Holi: Entry of heavy vehicles closed in Barsana ADG checked security arrangements of Lathmar Holi

मथुरा के बरसाना की लठामार होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था को जांचने एडीजी आगरा व आई जी बरसाना पहुंचे। जहां उन्होंने मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मीटिंग कर सुरक्षा पाइंट की जानकारी ली। थैला लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं की चैकिंग के प्रबंध किए जाए। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मेला व्यवस्था की जानकारी एडीजी को देते हुए बताया कि लठामार होली में आने वाले श्रद्धालुओं के पांच हजार वाहन खड़ा करने के लिए 45 पार्किंग स्थल बनाये है।  लड्डू होली व लठामार होली में आने वाले श्रद्धालुओं को वनवे रोड से राधा रानी मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा। जिस पर एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने कहा कि लठामार होली में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी श्रद्धलुओं को मंदिर जाने वाले रास्तों पर गर्मी से बचाव के लिए छांया में बैठने का इंतजाम करना होगा। चढ़ाई पर चढ़ने के दौरान श्रद्धालुओं को पीने के पानी का इंतजाम करना होगा।

लठामार होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होंगे तीन हजार सुरक्षाकर्मी
राधाकृष्ण की लठामार होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था तीन हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। जिसमें एडिशनल एसपी पांच, क्षेत्रा अधिकारी 15, इंस्पेक्टर 60, महिला सब इस्पेक्टर 40, सब इस्पेक्टर 300, महिला सिपाई 100, सिपाही 1200, होमगार्ड 500, साथ ही पांच कंपनी पीएससी की रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand