रुद्रप्रयाग। आगामी 10 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा के लिए पशुपालन विभाग ने घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण व स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया है। अभी तक विभाग की ओर से 235 घोड़ा-खच्चरों की जांच कर उनका परीक्षण करते हुए इंटरनल चिप लगाई गई है।
12 मार्च से पशुपालन विभाग एवं जिला पंचायत ने केदारनाथ यात्रा के लिए घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। यात्रा व सामान ढोने के लिए घोड़ा-खच्चरों के पंजीकरण के लिए आगामी 25 मार्च तक केदारघाटी सहित अन्य क्षेत्रों में पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में घोड़ा-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण, बीमा, ग्लैंडर्स रोग के लिए सैपलिंग की जा रही है। साथ ही इंटरनल चिप भी लगाई जा रही है, जिससे यात्रा के दौरान घोड़ा-खच्चर के संचालक, हॉकर और जानवर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand