महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर आएंगे। चार दिवसीय दौरे पर तीन बड़ी परियोजनाओं का शिलन्यास करेंगे। इनमें धुरियापार में कंप्रेस्ड बाॅयो नेचुरल गैस प्लांट का शुभारंभ करने के साथ ही 220 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम भी शामिल है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को आएंगे। वह आठ मार्च को धुरियापार में कंप्रेस्ड बॉयो नेचुरल गैस प्लांट का शुभारंभ करने के साथ ही 220 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री पूजन-अर्चन और रुद्राभिषेक कर लोकमंगल की कामना करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम और प्रशासनिक अधिकारियों ने ताल कंदला का निरीक्षण किया। वहीं, भाजपा पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।