माघ मेले केपहले मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा रही तो पुलिस संग एटीएस का भी पहरा रहा। संगम नोज से लेकर मेले केसभी छह प्रवेश द्वारों तक पुलिस, पीएसी व अर्धसैनिक बल श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद रहे।
मेला क्षेत्र में सुरक्षा केलिए देा स्तर का घेरा बनाया गया था। बाहरी घेरे की सुरक्षा की कमान जहां पुलिसकर्मियों केहवाले थी वहीं भीतरी घेरे में पीएसी, अर्धसैनिक बल केसाथ एटीएस का भी पहरा था। प्रत्येक पांटून पुल पर दोनेां ओर पीएसी केजवान तैनात किए गए थे। जबकि संवेदनशील स्थानों पर भी पीएस व अर्धसैनिक बल केजवान तैनात रहे।