राधा स्वामी सत्संग समागम के लिए पिलखनी में सभी ट्रेनें रुकेंगी। समागम आठ से दस मार्च तक होगा। रेलवे ने तीन दिन के लिए सभी ट्रेनों का ठहराव किया है।

हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी क्षेत्र में नौ से दस मार्च को सहारनपुर के पिलखनी स्थित राधा स्वामी सत्संग घर मेजर सेंटर के समागम को देखते हुए रेलवे ने तीन दिन के लिए पिलखनी में सभी मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव घोषित किया है। इस दौरान दोनों तरफ से करीब चार दर्जन गाड़ियां रुकेंगी। अनुयायियों को पिलखनी मेजर सेंटर तक पहुंचने में परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने अंबाला सहारनपुर रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को पिलखनी स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव दिया है।
पिलखनी स्थित राधा स्वामी सत्संग घर में तीन दिन का समागम होने जा रहा है, जिसमें डेरा मुखी पहुंचे रहे हैं। ऐसे में यहां हजारों की संख्या में अनुयायी पहुंचेंगे। लोगों की सुविधा के लिए ट्रेनों का यहां तीन दिन के लिए ठहराव दिया गया है।