कंडाघाट(सोलन)। सिद्ध पीठ शिव मंदिर सिरीनगर कंडाघाट में मंगलवार से शिव महापुराण कथा शुरू होगी। कथावाचक आचार्य विजय भारद्वाज पितली शरगांव सिरमौर वाले भक्तों को कथा का रसापान कराएंगे। मंदिर कमेटी के प्रधान चैन सिंह ठाकुर, उप प्रधान विनोद ठाकुर और सचिव कृष्ण दत्त शर्मा ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पिछले नौ माह से प्रगति पर था जोकि अब पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी से 9 मार्च तक शिव मंदिर सिरीनगर कंडाघाट में शिवमहापुराण ज्ञानयज्ञ की तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह कथा पिछले 17 वर्षों से लगातार हो रही है। मंदिर कमेटी के लोग व क्षेत्र के अन्य लोग मंदिर में सेवा के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं।