राजकीय अलंकृत उद्यान कंपनी बाग (कचहरी) में शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई। पहले दिन रविवार को उत्सवी माहौल रहा। लोग फूलों से बने श्रीराम मंदिर, शिवलिंग सहित विविध झांकियों संग सेल्फी लेने में मशगूल रहे। दो दिवसीय मंडलीय प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया। प्रदर्शनी में युवाओं के साथ परिवार के साथ लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। आसपास के जिलों से आए 400 किसानों ने स्टाॅलों पर लगे फूलों, सब्जियों व फलों की उन्नत किस्में देखीं। राज्यमंत्री ने प्रदर्शनी समिति द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी किया। गोष्ठी में भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, बीएचयू कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने उन्नत बीज, सब्जियों के उत्पादन, फल, औषधियों के विकास के तरीके बताए। स्वागत उप निदेशक उद्यान जयकरण सिंह ने किया। शाम को स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।