मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन से एक लाख लोग जोड़े जाएंगे। बैठक में रणनीति बनाई गई है। अब लोगों से संपर्क किया जाएगा।

तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में रविवार को परिक्रमा मार्ग स्थित भागवत मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता आचार्य बद्रीश ने की। इसमें निर्णय लिया गया कि न्यास के पहले चरण में ब्रज क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए एक लाख लोगों से श्रीकृष्ण मुक्ति संकल्प पत्र भरवाकर अभियान से जोड़ा जाएगा। धर्माचार्यों ने कहा कि राष्ट्रवादी, देश हित चिंतक मुस्लिम आगे आकर न्यायालय से बाहर समझौते को तैयार हों, जिससे देश में एकता कायम रखी जा सके। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुकदमे के हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास श्रीकृष्ण जन्मभूमि आंदोलन से ब्रज क्षेत्र के प्रत्येक सनातनी को जोड़ेगा। महंत मोहिनी बिहारी शरण दास ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के संघर्ष में प्रत्येक बृजवासी भागीदार बने। आचार्य बद्रीश ने कहा कि सूफी मुस्लिम धर्मगुरु अजमेर शरीफ के संरक्षक द्वारा मुस्लिम समुदाय से की गई अपील में न्यायालय से बाहर समझौते की बात कही गई है। हम उनका सम्मान करते हैं।