वृंदावन के चैतन्य विहार में मंदिर के महंत ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Woman absconds with lakhs of rupees in bank account, Mahant files FIR

वृंदावन के चैतन्य विहार में मंदिर के संचालन के लिए बनाई गई संस्था के बैंक खाते में लाखों की धनराशि जमा न कर एक महिला ने अपने खाते में धनराशि ट्रांसफर कराकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में राधामाधव दिव्य देश के महंत स्वामी अनंताचार्य ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। महंत ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह मंदिर संचालन के लिए कृष्ण भक्ति प्रचार संघ संस्था का संचालन करते हैं। उनका व दमयंती बेन पटेल नामक महिला की तीन ज्वाइंट एफडी बैंक में थीं। इन तीनों एफडी को तोड़कर मिलने वाली लाखों की धनराशि को संस्था कृष्णभक्ति प्रचार संघ के खाते में जमा करना था, लेकिन आरोपी महिला ने एफडी तोड़ने के बाद मिली रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया और फरार हो गई। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया महंत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand