फतेहपुर (बाराबंकी)। कस्बे के बड़ा ठाकुरद्वारा रामजानकी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली पालकी यात्रा में सजाए गए रथ आकर्षण का केंद्र रहे। भजनों पर नाचते-गाते श्रद्धालुओं ने खूब अबीर व गुलाल उड़ाया। इस दौरान जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान भजनों पर श्रद्धालु खूब थिरके और गुलाल उड़ाया। श्रद्धालु जय श्रीराम और जानकी माता जी के जयघोष के साथ अबीर व गुलाल उड़ाते हुए नजर आए।