एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस के बीच करीब 27 किलोमीटर तक छह जगहों पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पूरा नजारा रोड शो जैसा रहा।

काशी और प्रदेश की जनता को 13,202 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए बृहस्पतिवार की रात 10 बजे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 43वीं बार वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की अगवानी की, फिर पीएम सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस तक पहुंचे। एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस के बीच करीब 27 किलोमीटर तक छह जगहों पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पूरा नजारा रोड शो जैसा रहा। भाजपा कार्यकर्ता और शहरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसाए। ढोल-नगाड़ों के बीच जय श्री राम और हर-हर महादेव का जयघोष किया।