महाशिवरात्रि से काशी दर्शन बस सेवा शुरू होगी। बस सेवा शुरू होने से दर्शनार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके लिए सिटी सर्विसेज और पर्यटन विभाग ने जगह तय कर दी है। पर्यटकों को विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव, नमोघाट, सारनाथ, स्वर्वेद मंदिर से मार्कंडेय महादेव के दर्शन होंगे।

Kashi Darshan bus service will start from Maha Shivratri 2024

महाशिवरात्रि पर काशी दर्शन बस सेवा शुरू होगी। 500 रुपये में यात्री काशी दर्शन कर सकेंगे। पिछले दिनों बोर्ड की हुई बैठक के बाद इस सेवा को शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है। पर्यटन विभाग और वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से काशी दर्शन के तहत पांच स्थानों का चयन किया गया है। जल्द ही कस्टमर केयर नंबर भी जारी किया जाएगा।सिटी बस सेवा अधिकारियों के अनुसार यात्रियों को प्रति टिकट 500 रुपये में काशी दर्शन कराया जाएगा। कैंट बस स्टेशन पर टिकट की बुकिंग होगी। यात्रियों के भ्रमण के दौरान ई-बसों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। काशी दर्शन सेवा में डीजल बसें नहीं संचालित होंगी। महाशिवरात्रि पर बस सेवा शुरू करने की योजना है। सिटी सर्विसेज के एमडी गौरव वर्मा ने बताया कि कैंट रोडवेज बस स्टेशन से पहली बस सेवा सुबह नौ बजे की होगी, जो श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव, नमो घाट, सारनाथ, स्वर्वेद मंदिर, मार्कंडेय महादेव, संकट मोचन मंदिर, दुर्गाकुंड, मानस मंदिर के बाद शाम तक पुन: बस स्टेशन पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand