आनंद आश्रम की साध्वी गुरु मां आशुतोषाम्वरी को समाधि में गए आज पूरे लगभग 19 दिन हो गए हैं. उन्होंने 28 जनवरी 2024 को अपने गुरु दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज को उनके शरीर में वापस लाने के लिए समाधि लेने की बात कहकर समाधि ले ली थी. उन्होंने जाते वक्त अपने शिष्यों से कह दिया था कि उनके शरीर को संरक्षित किया जाए क्योंकि वह अपने गुरु आशुतोष महाराज को जगा कर अपने शरीर में लौटेंगी, आपको बता दें कि पिछले 19 दिनों से इस पूरे आश्रम का माहौल बदल चुका है. लगातार दर्शन के लिए लोग आ रहे हैं और जानकारी ले रहे हैं. देशभर से उनके शिष्य दर्शन के लिए आ रहे हैं. उन्हीं में एक शिष्या हैं जिसका नाम है आराध्या, जो आशुतोषाम्वरी को भगवान से कम नहीं मानती हैं. वह अपना निजी अनुभव साझा करते हुए बताती हैं कि उनको तीन से चार साल पहले डॉक्टरों ने कैंसर बता दिया था. पेट में ट्यूमर भी था. डॉक्टर ने कहा था सिर्फ तीन महीने तक ही उनकी जिंदगी है, क्योंकि कैंसर और ट्यूमर दोनों ही फैल चुके हैं. यह सुनकर वह दंग रह गई थी, क्योंकि उनकी शुरू से ही गुरु मां रही हैं. इसलिए वह उनके आश्रम आ गई. आराध्या ने बताया कि इसके बाद उनकी गुरु मां ने कहा तुम्हें कोई कैंसर नहीं है. बस 40 दिन तक व्रत कर लो जिसमें कुछ भी खाना पीना नहीं होगा सिर्फ पानी पीना होगा.