उज्जैन से मंदिर में शिवलिंग और प्रतिमाओं से तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इसे लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। वहीं, थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बताया कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इस प्रकार की गलत हरकत करने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है।

Ujjain: People angry over vandalism of two statues including Shivalinga in Indira Nagar

मध्य प्रदेश के उज्जैन के इंदिरा नगर में ईदगाह के पास स्थित तालाब के मंदिर में किसी असामाजिक तत्व ने मूर्तियां खंडित कर दीं। यह खबर फैलने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। हालांकि घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि इंदिरा नगर क्षेत्र में ईदगाह के पास स्थित तालाब किनारे बने प्राचीन मंदिर के अंदर स्थापित शिवलिंग और ध्वनि मूर्तियों को रात में किसी असामाजिक तत्व द्वारा तोड़ कर खंडित कर दिया गया। सुबह जब पंडित सहित श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो शिवलिंग टूटा हुआ था और उसके टुकड़े पेड़ के किनारे पड़े हुए थे। इसी तरह दो अन्य मूर्तियां भी खंडित पाई गईं। कुछ देर बाद वहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हुई और फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा मामले में तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand