गडकरी ने सीएम धामी से कहा कि आप पैसा ना लगाइए पुणे और चेन्नई की तर्ज पर उत्तराखंड में भी नीचे से ऊपर तक चार लाइन ब्रिज और सड़क बनाएंगे।

Haridwar Nitin Gadkari said Ask for five to seven thousand crores more I will give that too said this for CM

परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जो वह बोलते हैं उसे डंके की चोट पर पूरा करते हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड देश का सबसे प्रगतिशील समृद्ध और संपन्न एवं जल प्रदूषण वायु प्रदूषण मुक्त आदर्श प्रदेश बनेगा। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से कहा कि आज सभी ब्रिज राज्य सरकार ने बनाए हैं। उन्होंने पहाड़ी क्षेत्र में सड़कों को पहाड़ के ऊपर से जोड़ने के लिए ओवर ब्रिज और सड़क बनाने को कहा है। ताकि नीचे से कोई व्यक्ति ना चले। कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन और इलेक्ट्रिसिटी में करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम चल रहे है। उत्तराखंड में भी 16 हजार करोड़ रुपये के कार्य हो रहे हैं। पांच-सात हजार करोड़ रुपये और मांग लो, उनको भी दे दूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द ही प्रपोजल मांगा है। कहा कि असंभव को संभव करने को लीडरशिप कहते हैं। कोई भी कार्य असंभव नहीं होता, उसको संभव किया जा सकता है। कहा कि मुख्यमंत्री उत्साहित हैं और प्रदेश के लिए काम करना चाहते हैं। नए विजन और युवाओं के साथ करना चाहते हैं। आज टेक्नोलॉजी का उपयोग करना बहुत आवश्यक है। साइंस, टेक्नोलॉजी, रिसर्च आदि की सफल प्रेक्टिस जरूरी है।

पुणे और चेन्नई की तर्ज पर उत्तराखंड में ब्रिज और सड़क बनाएंगे
परिवहन मंत्री गडकरी ने सीएम धामी से कहा कि आप पैसा ना लगाइए पुणे और चेन्नई की तर्ज पर उत्तराखंड में भी नीचे से ऊपर तक चार लाइन ब्रिज और सड़क बनाएंगे। कहा कि अगर वह पहले उन्हें रोड को ऊपर नीचे बनाने के लिए बोलते तो वह इसको भी डबल लाइन बना देते। कहा कि इस देश का किसान अब केवल अन्नदाता नहीं रहा बल्कि वह ऊर्जादाता बन रहा है। वह किसान के बेटे हैं। अपने क्षेत्र में तीन-तीन चीनी मील चलाते हैं, इतने उत्तराखंड में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand