नाथ कॉरिडोर के कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री आ सकते हैं। इसलिए रफ्तार के साथ काम कराने की तैयारी है। सुभाषनगर पुलिया से तपेश्वरनाथ मंदिर तक 1.29 किलोमीटर लंबे मार्गं का 592.03 लाख की लागत से चौड़ीकरण होना है।

Tenders again for widening of Tapeshwarnath temple road in Bareilly

बरेली में नाथ कॉरिडोर के 11 मार्गों के चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। दो मार्गों पर काम शुरू हो गया है। आठ मार्गों के टेंडरों का परीक्षण चल रहा है। टेंडर फाइनल होते ही निर्माण शुरू होगा। तपेश्वरनाथ मंदिर के लिए सुभाषनगर नगर अंडर पास से होते हुए मार्ग के चौड़ीकरण का टेंडर 20 फरवरी को खुलेगा। नाथ कॉरिडोर के कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री आ सकते हैं। इसलिए रफ्तार के साथ काम कराने की तैयारी है। सुभाषनगर पुलिया से तपेश्वरनाथ मंदिर तक 1.29 किलोमीटर लंबे मार्गं का 592.03 लाख की लागत से चौड़ीकरण होना है। पहली बार में इसके लिए सिर्फ एक टेंडर आया था। इसलिए दोबारा टेंडर निकाले गए। अधीक्षण अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया कि अकेली फर्म के टेंडर से प्रक्रिया पूरी नहीं होती है। इसलिए दोबारा टेंडर पड़े। अब 20 फरवरी को फिर से टेंडर खुलेंगे। पीडब्ल्यूडी ने त्रिबटीनाथ मंदिर के मार्ग का सबसे पहले चौड़ीकरण शुरू करा दिया गया है। नाथ कॉरिडोर के सात शिव मंदिरों के मुख्य मार्ग 60 दिन में चमकाने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand