श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में अर्चकों के पद पर सीधी भर्ती होगी। वरिष्ठ अर्चक के 10, कनिष्ठ अर्चक के 15 और सहायक अर्चक के 25 पद होंगे। नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया के लिए चयन समिति का गठन किया जाएगा।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में अर्चकों के पद पर सीधी भर्ती होगी। वरिष्ठ अर्चक के पद को पदोन्नति से भरा जाएगा, जबकि कनिष्ठ अर्चक व सहायक के पद पर सीधी भर्ती की जाएगी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने पुजारी ने अर्चक नियमावली को शासन की अनुमति के लिए भेज दिया है। संभावना है कि 15 दिनों के अंदर शासनादेश भी जारी हो जाएगा। वरिष्ठ अर्चक के 10, कनिष्ठ अर्चक के 15 और सहायक अर्चक के 25 पद होंगे। वरिष्ठ अर्चकों के पद पर पहले से ही मंदिर में तैनात पुजारियों काे पदोन्नति दी जाएगी। कनिष्ठ आचार्य के पद पर सीधी भर्ती व पदोन्नति और सहायक अर्चक के 25 पदों पर सीधी भर्ती के आधार पर नियुक्तियां होंगी। नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया के लिए चयन समिति का गठन किया जाएगा।