माघ मेले में आयोजित गो संसद में गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने का प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही गो वध करने पर मृत्यु दंड का प्रावधान किया गया है। इस प्रस्ताव का चारों पीठ के शंकराचार्यों के साथ ही मौजूद संतों और संन्यासियों ने समर्थन किया।

Cow Parliament: Proposal passed in Cow Parliament to declare cow as mother of the nation, death penalty

माघ मेला में मंगलवार को पहली बार हुई गो संसद में चारों पीठों के शंकराचार्यों की सहमति से गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान गो -संसद में लिए गए निर्णयों के आधार पर 21 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया गया। इसमें गो हत्या पर मृत्युदंड का प्रावधान लाने,गाय को पशुओं की सूची से अलग कर गो मंत्रालय का गठन करने और स्कूलों में मिड-डे मील में पुष्टाहार की जगह बच्चों को गाय का दूध पिलाने की बात प्रमुखता से शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand