अमावस्या पर उत्तर मध्य रेलवे की ओर दस स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की गई है। भीड़ के हिसाब से इन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज जंक्शन से कानपुर, प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं प्रयागराज जंक्शन से मानिकपुर दिशा की ओर होगा।

माघ मेले के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या की तैयारियों को रेलवे और रोडवेज ने अंतिम रूप दे दिया है। स्नान पर्व के मौके पर रेलवे ने 20 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। वहीं, यूपी रोडवेज ने भी 2800 बस चलाने का निर्णय लिया है। रोडवेज अफसरों के मुताबिक 200 बसें रिजर्व भी रखी जाएंगी। अमावस्या पर उत्तर मध्य रेलवे की ओर दस स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की गई है। भीड़ के हिसाब से इन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज जंक्शन से कानपुर, प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं प्रयागराज जंक्शन से मानिकपुर दिशा की ओर होगा। प्रयागराज छिवकी और नैनी से भी मानिकपुर दिशा के लिए स्पेशल ट्रेन भीड़ के हिसाब से चलाई जाएगी। हालांकि, प्रयागराज रामबाग से स्पेशल ट्रेन बनारस और गोरखपुर के लिए समय सारिणी के हिसाब से चलेगी।