एम्स में बुधवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं ने शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर उनका हाल जाना। उन्होंने संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। निदेशक ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज की स्थिति स्थिर बनी हुई है। बीते सोमवार की शाम उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। उनका विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है। अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भारत भूषण ने बताया कि जांच में शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज निमोनिया से ग्रसित मिले हैं। उन्हें एंटीबायोटिक्स और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव है। इंसुलिन इंजेक्शन से उनके शुगर को नियंत्रित किया जा रहा है। उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में सीसीयू में रखा गया है।