पर्यटक स्थल चोपता सहित पूरे क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई है। इस कारण कुंड-गोपेश्वर हाईवे पवधार से बंद हो गया है।

Uttarakhand Weather Kund Chopta Gopeshwar and Gangotri highway closed due to snowfall

दिनभर हुई बर्फबारी के कारण कुंड-ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पबधार से आगे वाहनों का संचालन ठप हो गया है। इससे चोपता जाने वाले पर्यटक भी ऊखीमठ ही रुक गए। बारिश व बर्फबारी के कारण जिले में अन्य कई मोटर मार्गों के बंद होने की सूचना है। रविवार को पर्यटक स्थल चोपता सहित पूरे क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई है। इस कारण कुंड-गोपेश्वर हाईवे पवधार से बंद हो गया है। हाईवे पर दो से ढाई फीट तक बर्फ जमा होने से छोटे वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। साथ ही बड़े वाहनों के संचालन में दिक्कत हो रही है। इस कारण पर्यटक बर्फ का आनंद लेने चोपता नहीं पहुंच सकें। कैंप संचालक दिनेश मैठाणी ने बताया कि बर्फबारी के कारण हाईवे बंद होने से पर्यटक शिविर तक नहीं पहुंच पाए हैं।

भारी बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की से आगे बंद हो गया है। जिस कारण गंगोत्री धाम सहित अंतराष्ट्रीय सीमा और उपला टकनौर के आठ गांव का संपर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया है। इसके साथ ही भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत गंगनानी से लेकर गंगोत्री धाम तक नौ गांव की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि सुक्की में गंगोत्री हाईवे खोलने के लिए बीआरओ की मशीनरी कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand