तोगड़िया ने कहा कि हमें भगवान महादेव के काशी विश्वनाथ का सम्मान वापस लाना होगा। कहा, संगठन ने तय किया कि जैसे राम मंदिर बना, उसी तर्ज पर काशी-मथुरा और अन्य धार्मिक स्थल पुन: सृजित और विकसित किए जाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेता प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा, काशी में आठ फीट ऊंचे नंदी भगवान ज्ञानवापी में रोज महादेव की पूजा का इंतजार कर रहे हैं। अभी तहखाने में पूजा शुरू हुई है। शिवलिंग की पूजा होनी बाकी है। कहा, केवल पूजा का अधिकार ही नहीं, पूरा ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपा जाना चाहिए। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा, हमें भगवान महादेव के काशी विश्वनाथ का सम्मान वापस लाना होगा। कहा, संगठन ने तय किया कि जैसे राम मंदिर बना, उसी तर्ज पर काशी-मथुरा और अन्य धार्मिक स्थल पुन: सृजित और विकसित किए जाएंगे। कहा, रामलला के लिए पहले भी कारसेवकों ने लाठी-गोली खाई। अब जब सरकार में अपने ही भाई हैं, तो विश्वास है कि इन मुद्दों का हल भी जल्द निकलेगा। तोगड़िया ने कहा, उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर चर्चा चल रही है। यह कानून पूरे देश में लागू होना चाहिए।