सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में सिंगल विंडो सिस्टम को आसान बनाएंगे। इंडिया स्टोनमार्ट का यह अंतर्राष्ट्रीय आयोजन 1 फरवरी से 4 फरवरी तक चलेगा।
राजधानी जयपुर में गुरुवार से इंडिया स्टोन मार्ट प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में इंडिया स्टोन मार्ट प्रदर्शनी की शुरुआत की। इमारती पत्थर उद्योग को प्रोत्साहन देने के मकसद से 1 से 4 फरवरी तक स्टोन मार्ट का किया जाएगा। यह आयोजन रीको, सीडोस और फिक्की की ओर से किया जा रहा है, इसमें 411 एग्जीबिटर्स शिरकत कर रहे हैं। उद्घाटन के मौके पर यहां अयोध्या राम मंदिर का मॉडल भी रखा गया है। उद्घाटन समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज राजस्थान में राम मंदिर की विरासत देखने को मिल गई। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सिंगल विंडो सिस्टम को आसान बनाएंगे। इंडिया स्टोनमार्ट का यह अंतर्राष्ट्रीय आयोजन 1 फरवरी से 4 फरवरी तक चलेगा। यह आयोजन पत्थर उद्योग से संबधित विभिन्न हितधारकों जैसे घरेलू और विदेशी उत्पादकों, निर्यातकों, आयातकों, उपभोक्ताओं और खरीदारों, विशेषज्ञों, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, वास्तुकारों, बिल्डरों, डेवलपर्स, कॉरपोरेट्स आदि को एक छत के नीचे लाएगा।