माता वैष्णो देवी के भवन और उसके आसपास के इलाके में ताजा बर्फबारी हुई। त्रिकुटा पहाड़ी क्षेत्र आज सुबह बर्फ की चादर से ढका हुआ नजर आ रहा है।

mata Vaishno devi Snowfall at trikuta hills katra reasi including mughal road other hilly areas

धर्मनगरी कटड़ा के त्रिकुटा पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी के भवन पर बीती रात बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद हर सफेद चादर जैसी बिछी नजर आ रही है, जो भक्तों को स्वर्ग की अनुभति का अहसास करा रही है। साथ ही जम्मू संभाग के उधमपुर में स्थित नत्थाटॉप, पटनीटॉप सहित ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार सुबह ताजा बर्फबारी हुई। वहीं, मैदानी इलाकों में भी मध्यम से हल्की बारिश हुई। एक अधिकारी ने बताया कि माता वैष्णो देवी के भवन और उसके आसपास के इलाके में ताजा बर्फबारी हुई। त्रिकुटा पहाड़ी क्षेत्र आज सुबह बर्फ की चादर से ढका हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि त्रिकुटा पहाड़ियों में भैरों घाटी और हिमकोटी और मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर भी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद भी मंदिर की तीर्थयात्रा जारी है। भक्त जयकारे लगाते हुए माता के दर्शन के लिए बढ़ रहे हैं। सैकड़ों तीर्थयात्री आज सुबह कटड़ आधार शिविर से रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand