हनुमानगढ़ी में प्रसाद की व्यवस्था बसंत पंचमी से बदलने जा रही है। नई व्यवस्था के तहत बसंत पंचमी से केवल देशी घी के लड्डू ही हनुमंतलला को अर्पित किए जाएंगे।

रामनगरी अयोध्या की सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी की व्यवस्थाएं भी बदल रही हैं। हनुमानगढ़ी में अब केवल शुद्ध देशी घी के लड्डू का ही प्रसाद चढ़ेगा। प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर हनुमानगढ़ी अखाड़ा ने व्यापारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है। यह नई व्यवस्था आगामी बसंत पंचमी से लागू की जाएगी। बैठक में हनुमानगढ़ी में उमड़ने वाली भीड़ नियंत्रण के लिए भी कई सुझाव आए हैं, जिस पर अमल की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। अभी तक हनुमानगढ़ी में रिफाइंड, देशी घी और गरी के लड्डुओं के प्रसाद चढ़ाए जाते रहे हैं। आए दिन इस प्रसाद की गुणवत्ता पर सवाल भी खड़े होते रहे। खाद्य विभाग की टीम भी जांच पड़ताल करती रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी के दर्शन के दौरान प्रसाद की गुणवत्ता सुधारने के लिए कहा था। उसके बाद हनुमानगढ़ी अखाड़ा आगे आया और मंगलवार की देर शाम चारों पट्टी के महंत, व्यापारी व प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की है। तय हुआ कि अब केवल देशी घी के लड्डू ही प्रसाद रूप में स्वीकार किए जाएंगे। व्यापारियों के पास जो पुराना स्टॉक बचा है, उसे खत्म करने के लिए बसंत पंचमी यानी 14 फरवरी तक का समय दिया गया है। बसंत पंचमी से केवल देशी घी के लड्डू ही हनुमंतलला को अर्पित किए जाएंगे।