कैलास धाम आश्रम नई झूंसी प्रयागराज में दिनांक 13 जनवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में हो रहे 201 कुण्डीय चतुर्वेद ब्रह्म पारायण महायज्ञ एवं विश्व वेद सम्मेलन का आज 19वां दिन है यह कार्यक्रम सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के आयोजन में चल रहा है ,
प्रान्तीय आर्य प्रतिनिधि सभा लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन वेद वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल सुलतानपुर के द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम की परिकल्पना दो वर्ष पूर्व वेदविद्या प्रसार न्यास, प्रयागराज के द्वारा की गई थी , इस कार्यक्रम में प्रतिदिन योगासन, वेद पारायण यज्ञ, वेदोपदेश ,यज्ञ चिकित्सा एवं सायंकाल विभिन्न सांस्कृतिक सम्मेलन/नाटक/ शास्त्रीय संगीत आदि किये जाते हैं जिसका लाभ सभी सामान्य जन ले सकते हैं, इस आयोजन के सहयोगी संगठनों में पतंजलि योग पीठ ट्रस्ट, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, राष्ट्रीय धर्म रक्षक संघ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय गायत्री परिवार एवं हिन्दू युवा वाहिनी पूर्वी उत्तर प्रदेश आदि हैं