मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम दोपहर डेढ़ बजे प्रस्तावित है। वह दातागंज क्षेत्र में एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बदायूं के दातागंज के सैजनी में स्थित एचपीसीएल के बायोगैस प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बदायूं समेत मंडल भर के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री बायो गैस प्लांट का उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित भी करेंगे। शुक्रवार सुबह से ही जिलेभर से लोगों का वहां पर पहुंचना शुरू हो गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है।