क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन से अयोध्या धाम बस स्टेशन तक 138 किमी का किराया 203 रुपये होगा। बसें साढ़े तीन घंटे में श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाएंगी।

Ram Rath will provide Ayodhya darshan by Gorakhpur

अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। परिवहन निगम मंगलवार से उनके लिए रामरथ बस सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रतिदिन दो रामरथ बस अयोध्या के लिए चलाई ने जाएगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर को दो रामरथ बसें मिल चुकी हैं। ये बसें गोरखपुर से अयोध्या के लिए चलाई जाएंगी। इसका शुभारंभ मंगलवार से किया जाएगा।  रामरथ बसें अलग रंग की हैं, जिससे श्रद्धालुओं को पहचानने में सुविधा होगी। ये बसें श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराएंगी। श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सेवा मुहैया हो, इसके लिए विशेष बसें संचालित की जा रही हैं। किराया भी साधारण बसों के बराकर ही रखा गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन से अयोध्या धाम बस स्टेशन तक 138 किमी का किराया 203 रुपये होगा। बसें साढ़े तीन घंटे में श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand