22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में देखते ही बनता है। शहर में सजावट की गई और विभिन्न स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। नगर में श्रीरामोत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक अजय गुप्ता ने बताया कि उत्सव में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक बृजभूषण गैरोला शामिल होंगे। नगर चौक में रोशनी की गई है और हनुमान चालीसा और भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। शोभायात्रा को बडी एलईडी स्क्रीन पर दिखाने की तैयारियां हो रही है। प्रेमनगर बाजार हंसूवाला स्थित प्राचीन खेडा मंदिर को अयोध्या में भगवान राम के विराजमान के उपलक्ष्य में पूरी तरह से भगवा रंग में रंग दिया गया है। मंदिर से जुड़े सत्यप्रकाश जायसवाल ने बताया कि सोमवार को मंदिर में विभिन्न अनुष्ठानों को किया जा रहा है। लालतप्पड़ स्थित श्री वैष्णों माता मंदिर में सोमवार को विशेष पूजन अर्चना और सुंदर कांड पाठ आयोजित किया जा रहा है। मंदिर समिति अध्यक्ष गुलाब सिंह ने बताया कि हवन यज्ञ आदि भी कराया जाएगा।