राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही दून का माहौल राममय हो गया है। एक तरफ सीएम आवास में श्रीराम भजन संध्या का आयोजन किया गया तो दूसरी तरफ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा शहर राम के रंग में नजर आया।

श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत शनिवार को एक शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट किए हैं। यह शोभायात्रा सुबह 10 बजे परेड मैदान से शुरू होकर कनक चौक-ओरिएंट चौक-घंटाघर-पलटन बाजार-डिस्पेंसरी रोड-दर्शनलाल चौक से होते हुए रेंजर्स मैदान पर समाप्त होगी। बाहर से आने वाली बसों के लिए विभिन्न जगहों पर ड्रॉपिंग प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं। स्थानीय वाहनों के लिए छह पार्किंग स्थल चिन्ह्ति हुए हैं। एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने बताया कि इस दौरान विभिन्न ड्यूटी स्थलों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। जनता से शोभायात्रा वाले मार्गों के स्थान पर वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग की अपील की गई है।