पंजाब में भीषण सर्दी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी न तो कोहरे से राहत मिलने वाली है और न ही शीतलहर से। विभाग ने शनिवार से सोमवार तक यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

पंजाब को फिलहाल कड़ाके की ठंड और सताएगी। मौसम विभाग ने 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत इन जिलों में कई जगहों पर बेहद घना कोहरा पड़ेगा और शीत लहर चलेगी। साथ ही सीवियर कोल्ड डे की स्थिति भी रहेगी। गुरुवार को पटियाला 3.1 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ पंजाब में सबसे ठंडा रहा। अमृतसर, लुधियाना, पटियाला व बठिंडा का पारा सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। सुबह के समय अमृतसर में शून्य दृश्यता दर्ज की गई, जबकि पटियाला व लुधियाना में 25-25 मीटर रही। मौसम विभाग ने गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब व रूपनगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शनिवार से सोमवार तक तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।