भिवानी। अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के स्वागत में सरकुलर रोड स्थित जोगीवाला मंदिर में आस्था के दीप जलेंगे। मंदिर में 22 जनवरी को सुबह 11 बजे हनुमान चालीसा के साथ सुंदर कांड का पाठ होगा। वहीं सांझ ढलते मिट्टी के दीपक गाय के देसी घी से जगमगा उठेंगे।
शहर का 300 साल से अधिक पुराना जोगीवाला शिव मंदिर धार्मिक नगरी छोटी काशी में आस्था को भगवान राम के प्रति और गहरी कर रहा है। मंदिर में भगवान श्रीराम का दरबार भी बना है। इसके अंदर रामभक्तों को यहां उनके दर्शनों का लाभ मिलता है। जोगीवाला मंदिर नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख धार्मिक स्थान अस्थल बोहर रोहतक से संबंधित है। अस्थल बोहर का मठ नाथ सम्प्रदाय के संत बाबा मस्तनाथ के नाम पर स्थापित है। जोगीवाला मंदिर की स्थापना बाबा मेहूनाथ महाराज ने की थी। मंदिर करीब 300 साल से अधिक पुराना है। तीन एकड़ भूमि में बने इस मंदिर में भगवान शिव का प्राचीन शिवलिंग भी है। लेकिन इसी मंदिर के अंदर भगवान श्रीराम का दरबार भी बना है।